सोनू यादव, गुड़गांव
साइबर सिटी में सिंगापुर की तर्ज पर हरियाणा का पहला अंडरग्राउंड पावर सबस्टेशन बनाया जाएगा। गुड़गांव के सेक्टर- 29 में इस सबस्टेशन को बनाने के लिए एचवीपीएन (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम), डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) और हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (हूडा) के अधिकारियों ने मीटिंग की है। अब डीएचबीवीएन और एचवीपीएन इसके लिए प्रपोजल तैयार करने में जुट गए हैं। प्रपोजल तैयार होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर ने मीटिंग में दिया सुझाव
मीटिंग में डीएचबीवीएन और एचवीपीएन ने सेक्टर- 29, 28 में बिजली सबस्टेशन के लिए जमीन की मांग की थी। दोनों निगमों के अधिकारियों ने इन दोनों सेक्टरों में सबस्टेशन बनाने के लिए जमीन की डिमांड की थी। इस पर हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर पी. सी. मीणा ने कहा कि इन सेक्टरों में पहले ही विभाग के पास जमीन काफी कम है। अधिकतर जमीन पर प्रोजेक्ट बन चुके हैं। बाकी जमीन पर भी कई प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं। इसलिए यहां जमीन नहीं दी जा सकती। ऐडमिनिस्ट्रेटर ने अंडरग्राउंड सबस्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट का सुझाव दिया। सिंगापुर में ऐसे अंडर ग्राउंड सब- स्टेशन बने हुए हैं। इस पर डीएचबीवीएन और एचवीपीएन अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में पूरे हरियाणा में अंडरग्राउंड सबस्टेशन नहीं है। इस पर ऐडमिनिस्ट्रेटर ने गुड़गांव से इसकी शुरूआत करने को कहा। हूडा ऐडमिनिस्ट्रेटर ने आश्वासन दिया कि विभाग इसके लिए परमीशन दे देगा।
33 केवीए के दो सबस्टेशन बनाने का है प्लान
सेक्टर- 29 में अप्पू घर का निर्माण कार्य चल रहा है। दर्जनों बड़े होटल, रेस्तरां, मार्केट के अलावा कई एंटरटेनमेंट सेंटर भी यहां है। एरिया में दर्जनों प्रोजेक्ट भविष्य में बनने हैं। इसके लिए यहां सबस्टेशन बनाना जरूरी है। डीएचबीवीएन के एक्सईएन योगेंद्र हूडा ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सेक्टर- 29 एरिया में सब- स्टेशन बनाया जाना है। अंडरग्राउंड सब-स्टेशन का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। यह सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा। हूडा ने भी अंडर ग्राउंड सबस्टेशन के लिए दो साइटें चिन्हित कराई हैं। एचवीपीएन के एक्सईएन मनोज वत्स ने बताया कि इस संबंध में मीटिंग हुई है। सेक्टर- 52 सब-स्टेशन से यहां 33 केवीए के दो सब-स्टेशनों को बिजली सप्लाई दी जाएगी।
स्रोत :- http://navbharattimes.indiatimes.com/delhi/gurgaon/%E2%80%94-/articleshow/30528486.cms#gads
0 comments:
Post a Comment